नई दिल्ली : मुस्लिम संगठन जमीयते उलेमा ए हिंद प्रमुख मसूद मदनी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर चार महीने के बाद कुछ लोग देश में कम्युनल टेंशन पैदा करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत सबका है और ये किसने कहा कि भारत सिर्फ एक व्यक्ति का है, भारत में क्या हिंदू, क्या मुसलमान, क्या सिख और क्या ईसाई सभी लोग रहते हैं. ये बहस निकालने की कोई जरूरत ही नहीं है, क्योंकि भागवत जी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है.
नकवी ने कहा कि किसने कहा है कि उनका भारत है?, सिर्फ भारत समावेशी देश है और यहां जो भी विकास हो रहा है उसमें सबका हाथ हैं. विकास में हर हिंदुस्तानी का हाथ है. इन लोगों के पास मुद्दे नही इसलिए ये माहौल खराब करने वाली बात कर रहे हैं. कुछ लोगों को बेवजह मुद्दा बनाने की आदत होती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को राज्यसभा में कई आरोप लगाए थे, जिसपर बोलते हुए नकवी ने कहा कि चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बात सिद्ध की है कि सच न पराजित हो सकता ना हार सकता है. कांग्रेस और उसके नेता बिना तर्क, बिना तथ्य के जो प्रहार करते हैं.