दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले, ये 40 का झोल 24 में 440 का झटका देगा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में अजीत पवार के एनडीए में शामिल होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बड़ा बयान दिया है. कहा, पीएम मोदी (PM Modi) के काम ने विपक्ष का सारा गणित बिगाड़ दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का विपक्ष को और तगड़ा झटका मिलेगा.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Jul 3, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:42 PM IST

महाराष्ट्र की राजनीति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

रामपुर: महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रामपुर आए नकवी ने एनसीपी नेता अजीत पवार के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि यह 40 का अभी झोल दिखाई पड़ रहा है, 24 में 440 का झटका दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की गिनती ने विपक्ष के सारे राजनीतिक गणित को बिगाड़ दिया है. एक तरफ विपक्ष का बिगड़ा हुआ गणित है तो दूसरी तरफ देश की जनता का मोदी को दोबारा लाने का संकल्प है, जो सब पर भारी पड़ रहा है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री नकवी ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के कुछ लोग हिट एंड रन का खेल खेल रहे हैं. वह खुद हिट विकेट हो रहे हैं. उनको इस बात का अंदाजा नहीं हो रहा है कि वो जिस हिट एंड रन की हैट्रिक बनाने में लगे हुए हैं. वह उनको ही हिट विकेट कर रहा है और उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. वहीं, कॉमन सिविल कोड को लेकर नकवी ने कहा कि यूसीसी किसी के भी धार्मिक अधिकारों और आस्थाओं पर अतिक्रमण नहीं है, बल्कि मानवीय मूल्यों व संवैधानिक स्वतंत्रता को मजबूत करने वाला है.

यूसीसी को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर भी नकवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या कोई और पार्टी हो जिनमें कॉमन सिविल कोड पर अंतर्विरोध है. उनकी ही पार्टी के लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज से अंत करेंगे. क्योंकि, जो कॉमन सिविल कोड है वह हर धर्म के धार्मिक अधिकारों और मानवीय मूल्यों की स्वतंत्रता को मजबूत करने वाला है. कम्युनल करतूतों की वजह से क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी के तहत जो कामन कोर्ट कारागार में कैद था, अब उसकी रिहाई का वक्त आ गया है. यही सही वक्त है कि कॉमन सिविल कोड को लागू करने का. यूसीसी जो है कुरान शरीफ हो या और भी जो धर्म ग्रंथ हो, उसकी मान्यताओं को प्रदर्शित करने पर बंदिश नहीं है.

वहीं, भीम आर्मी चीफ पर दिनदहाड़े गोलियों से हमला किए जान के सवाल पर नकवी ने कहा, जो भी अराजक तत्व हैं, गुंडे और बदमाश हैं उनको इस बात का अच्छी तरह एहसास है कि उत्तर प्रदेश की धरती पर न तो वह डकैती कर सकते हैं न ही गुंडागर्दी कर सकते हैं. जो लोग ये करते हैं उनको उसका सबक मिलता है. उन पर सख्ती के साथ कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःUniform Civil Code : मोदी सरकार की 'गुगली' पर टूट पड़ा विपक्ष, राज्यसभा का ये है कैलकुलेशन

Last Updated : Jul 3, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details