दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता मोहित भारतीय ने मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक के खिलाफ एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय ने दर्ज कराई है.

नवाब मलिक
नवाब मलिक

By

Published : Oct 26, 2021, 11:07 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई के पूर्व अध्यक्ष मोहित भारतीय ने क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में 'निराधार आरोप' लगाने को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक के खिलाफ एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, मझगांव अदालत में भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत अपराधों के लिए शिकायत दर्ज कराई गई.

भारतीय ने कहा कि मलिक ने उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्टूबर को क्रूज पोत पर छापा मारकर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया था.

एजेंसी ने मादक पदार्थ बरामद होने का दावा किया था. शिकायत में कहा गया कि मलिक एनसीबी से नाराज हैं क्योंकि इसने नशीले पदार्थों से जुड़े एक अन्य मामले में जनवरी 2021 में उनके दामाद को गिरफ्तार किया था. इसमें कहा गया कि मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में शिकायतकर्ता और उनके रिश्तेदार रिषभ सचदेव की जानबूझकर मानहानि की.

पढ़ें- मुंबई पुलिस काे वानखेड़े व अन्य के खिलाफ मिले आवेदन, NCB ने प्रभाकर सैल को समन भेजा
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details