आजमगढ़: जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Bhojpuri Super Star Manoj Tiwari) ने जनता से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) को वोट देकर जिताने की अपील की. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पर उन्होने कहा कि ये लोग मलाई काटने वाले हैं, लेकिन भाजपा में मलाई नहीं भलाई होती है. उन्होंने दावा किया वे आजमगढ़ जिले की 50 प्रतिशत ही नहीं बल्कि सभी सीटें भी जीत सकते हैं. इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने प्रत्याशी प्रशांत सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केन्द्र की सात व प्रदेश के पांच वर्षों के विकास को गिनाते हुए लोगों से वोट मांगा.
ओमप्रकाश राजभर जैसे लोग मलाई काटने के लिए इधर से उधर पार्टी बदलते हैं: सांसद मनोज तिवारी - सांसद मनोज तिवारी
आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Bhojpuri Super Star Manoj Tiwari) ने जनता से भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) को वोट देकर (UP Assembly Election 2022) जिताने की अपील की. उन्होंने दावा किया वे आजमगढ़ जिले की 50 प्रतिशत ही नहीं बल्कि सभी सीटें भी जीत सकते हैं. इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी में 61 के चुनाव के लिए होगा मतदान
उन्होंने भोजपुरी गाने के माध्यम से लोगों को खुब गुदगुदाया. सुभासपा नेता राजभर के सपा की सरकार बनने के बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा ये लोग मलाई काटने आये थे. भाजपा में मलाई नहीं, बल्कि जनता की भलाई होती है. तो इस चुनाव में मलाई और भलाई वाले को जनता बतायेगी. ब्राम्हणों के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई ब्राम्हण नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सांसद बनने के बाद आज तक यहां दर्शन नहीं दिये तो यहां पर हमारा सर्वे कह रहा है कि आधी से अधिक सीटें जीतेंगे. लेकिन, अगर सभी दसों जीत लें तो भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए
फरेंदा क्षेत्र के कोल्हुई पहुंचे मनोज तिवारी
आज महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुई परसौना इंटर कॉलेज भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सरकार में पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी और विधायक बजरंग बहादुर सिंह के लिए फरेंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता से वोट करने की अपील की इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा.