दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, वीएचपी ने किया दावा - VHP

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: विश्व हिन्दू परिषद के नेता आलोक कुमार ने यह दावा किया है कि बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को हर हाल में अयोध्या में मौजूद रहेंगे.

pran pratistha ceremony
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लाल कृष्ण आडवाणी,

By ANI

Published : Jan 11, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 6:59 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इस बात की पुष्टि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगे और इस भव्य समारोह का हिस्सा बनेंगे.

बता दें, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ नेता कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने आडवाणी के घर जाकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. वहीं, आडवाणी के लिए अयोध्या में सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा कि यह मेरा बड़ा सौभाग्य है कि ऐसे राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर मे रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस अवसर पर पीएम मोदी समेत तमाम राजनीतिक और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक इस समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को अयोध्या में तमाम अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू होंगे.

अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन
22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक करीब 6 हजार से ज्यादा लोगों को न्योता दिया जा चुका है. सभी अतिथियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सूत्रों से खबर मिली है कि करीब 150 से ज्यादा समुदायों से संबंधित लोग इस राष्ट्रीय उत्सव का हिस्सा बनेंगे. बात सुरक्षा-व्यवस्था की करें तो चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर तमाम प्लान भी बनाए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने किया इंकार
वहीं, कांग्रेस ने बुधवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया है. पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस कार्यक्रम को राजनीतक परियोजना बना रही है तथा अर्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन करके बीजेपी चुनावी लाभ लेना चाह रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

पढ़ें:पटना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- 'कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा हुआ उजागर'

पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाः एफिल टावर, टाइम्स स्क्वायर सहित 160 देशों में होंगे रामलला के LIVE दर्शन

Last Updated : Jan 11, 2024, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details