हिसार:हरियाणा में जिला हिसार के आदमपुर से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य ने खत्री, अरोड़ा समाज की लड़की के साथ सगाई कर ली है. चैतन्य की सगाई के वीडियो और कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद से कुलदीप बिश्नोई का विरोध हो रहा है. बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी नेता अपने समाज से बाहर अपने बेटे की सगाई करवा रहे हैं, जो कि सही नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक चैतन्य बिश्नोई ने 25 तारीख को दिल्ली में सगाई की थी. जिसमें केवल कुलदीप बिश्नोई परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. अब पूरे बिश्नोई परिवार का सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई के बेटे की सगाई सृष्टि अरोड़ा से होने की खबर से बिश्नोई समाज के कुछ लोग बीजेपी नेता से नाराज हो गए हैं. जिसके चलते अब बिश्नोई समाज के लोग चैतन्य की सगाई का विरोध कर रहे हैं.
यहां तक की सोशल मीडिया पर कुलदीप भगाओ बिश्नोई बचाओआंदोलन की तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. इस तस्वीर में कुलदीप बिश्नोई का फोटो लगाया हुआ है. इतना ही नहीं अब तो आदमपुर बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी मंगेतर के साथ भी पुराना फोटो वायरल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो चैतन्य की सगाई का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस सगाई को ट्रोल कर रहे हैं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचना शुरू हो गया है.
इतना ही नहीं राजस्थान से भी लोगों की नाराजगी सामने आ रही है. राजस्थान में कुलदीप बिश्नोई की फोटो पर कालिख पोतने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहा है. यह घटना राजस्थान के मकाम क्षेत्र की बताई जा रही है. जो बिश्नोई समाज का पवित्र स्थल है. जानकारी के मुताबिक मुकाम में बने स्वागत द्वार पर कुलदीप बिश्नोई का फोटो लगाया हुआ है, जिस पर कालिख पोती गई है.