धर्मशाला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को संबोधित अपना इस्तीफा फेसबुक पर पोस्ट किया.
इस्तीफा पत्र में कहा गया है, 'मैं, कृपाल परमार, उपाध्यक्ष, हिमाचल भाजपा, पार्टी के पद से अपना इस्तीफा भेज रहा हूं. कृपया इसे स्वीकार करें. मैं अलग-अलग पत्रों में इसका कारण बताऊंगा.'
परमार ने कहा कि पिछले चार साल से लगातार भाजपा में उनकी अनदेखी की जा रही है और वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं और इसके लिए काम करते रहेंगे.
यह पत्र भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक से पहले आया है. हिमाचल प्रदेश में हाल में हुए उपचुनाव में पार्टी ने कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट पर परमार की जगह बलदेव ठाकुर को मैदान में उतारा था. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समझाने के बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन वे चुनाव प्रचार से दूर रहे.