दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता किरीट सोमैया को कोर्ट से राहत, मानहानि मामलों में मिली जमानत - शिकायतकर्ता प्रवीण कामले

मुंबई की एक कोर्ट ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को मानहानि के दो मामलों में जमानत दे दी है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

प्रवीण कामले
प्रवीण कामले

By

Published : Oct 5, 2021, 2:57 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक कोर्ट ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को राहत देते हुए मानहानि के दो मामलों में जमानत दे दी है. बता दें कि किरीट सोमैया के खिलाफ एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कलमे ने मानहानि का मामला दायर किया था.

कोर्ट ने पिछले महीने कलमे की शिकायत पर भाजपा नेता को समन जारी किया था. तदनुसार, सोमैया मंगलवार को सेवरी में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए थे.

शिकायतकर्ताओं के वकील अदनान शेख और अमानी खान ने कहा कि किरीट सोमैया को दोनों मामलों में सख्त शर्तों के साथ जमानत दी गई है. अगर उनकी तरफ कोई उल्लंघन होता है, तो हमारे मुवक्किल प्रवीण कलमे और अर्थ एनजीओ जमानत रद्द करने के लिए आगे बढ़ेंगे.

शिकायतकर्ता प्रवीण कामले ने आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद सोमैया ने उन पर महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री का दाहिना हाथ होने और मंत्री के इशारे पर अवैध काम करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें-उच्च न्यायालय ने मंत्री अनिल परब द्वारा दायर मानहानि वाद में किरीट सोमैया को समन जारी किया

इससे पहले अदालत ने कहा था कि इसके समक्ष पेश दस्तावेजों से प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि सोमैया ने इस तरह के बयान दिए.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details