नई दिल्लीःदेश में इस समय आप और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान जारी रही है. 'आप' के नेताओं और मनीष सिसोदिया के द्वारा बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से भी केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ हमले जारी हैं. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार ट्वीट के जरिए केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया यह बताएं कि उन्हें किस बीजेपी नेता ने कब और कैसे फोन किया और क्या कहा. अगर वह ऐसा करते हैं तो उसी समय मैं एक वीडियो जारी करूंगा, जिसमें अरविंद केजरीवाल सिसोदिया के पैर पड़ते नजर आएंगे.
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया- "जैसे ही सिसोदिया सार्वजनिक करेंगे उन्हें BJP में आने के लिए किसका मेसेज आया, किस नम्बर से और कब आया. वैसे ही मैं वो विडियो जारी कर दूंगा जिसमें केजरीवाल सिसोदिया के पैरों में गिड़गिड़ा रहे हैं कि मेरा नाम मत लेना और सिसोदिया चिल्ला रहे हैं कि मैं जेल गया तो सबकी पोल खोल दूंगा." वहीं, कपिल मिश्रा ने आज सुबह एक ट्वीट किया- "ये सुनिए, पिछली बार जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी हमारे विधायकों को फोन कर रही है. तब का सच कैसे केजरीवाल ने खुद फोन करवाए थे. वो भी गडकरी जी और जेटली जी का नाम लेकर. भारत की राजनीति का सबसे बड़ा झूठ केजरीवाल है." इस पूरे ट्वीट के साथ कपिल मिश्रा ने बकायदा एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
कपिल मिश्रा ने चेताया, सिसोदिया बताएंगे कि किसने फोन किया तो मैं केजरीवाल के गिड़गिड़ाने का वीडियो जारी करूंगा - अरविंद केजरीवाल न्यूज़
दिल्ली में आप और बीजेपी के खींचतान जारी है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार ट्वीट कर केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को निशाने पर ले रहे हैं. अब उन्होंने ट्वीट किया कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें केजरीवाल सिसोदिया के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. Ruckus on Manish Sisodia statement
कपिल मिश्रा
वहीं कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि "केजरीवाल जी, सुबह हो गई. झूठ बोलना शुरू कर दीजिए." बता दें, सोमवार को मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी की तरफ से उन्हें पार्टी तोड़कर आने का ऑफर मिला. इसके बदले उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की भी बात कही गई. उन्होंने कहा था कि वह राजपूत के वंशज के हैं और वह इसके सामने कभी नहीं झुकेंगे.
Last Updated : Aug 23, 2022, 4:53 PM IST