कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, जिन चुनिंदा राजनीतिक परिवारों ने देश को लूटा, ED CBI से उनको ही डर - कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी, नेहरू, अखिलेश यादव और लालू यादव सहित कई लोगों पर देश को सालों तक लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि जिसने गलत किया है ईडी और सीबीआई उनके यहां छापे मार रही है.
कैलाश विजयवर्गीय
By
Published : Apr 6, 2023, 10:48 PM IST
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष द्वारा ईडी और सीबीआई के मोदी द्वारा दुरुपयोग के आरोपों पर पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने देश के प्रमुख चुनिंदा राजनीतिक घरानों पर देश को 75 सालों से तक लूटने का आरोप लगाया है. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने गांधी, नेहरू, अखिलेश, लालू यादव सहित तमाम का नाम लेकर कहा है कि इन्होंने देश के साथ गलत किया है, लिहाजा इन लोगों को ईडी और सीबीआई से डरना चाहिए. वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
चुनिंद परिवारों ने देश को लूटा:इंदौर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ईडी और सीबीआई से सिर्फ उन 400-500 राजनीतिक परिवारों को डर लगता है. जिन्होंने 75 साल तक इस देश को लूटा है. कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा ऐसे परिवारों में चाहे गांधी परिवार हो, अखिलेश यादव परिवार हो, लालू यादव परिवार हो या दिल्ली की आम आदमी पार्टी और एनसीपी के कुछ नेता हों. जिनके घर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा है, इसलिए ऐसी कार्रवाई से उन्हें डरना भी चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कांग्रेस पर भी मोदी इफेक्ट: इस दौरान उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा की जब सामान्य लोगों को ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता तो फिर यह विपक्षी दल के नेता आखिर क्यों सवाल उठाते हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा-पाठ और अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने के सवाल पर कहा कांग्रेस नेताओं के अचानक धार्मिक होने का एक ही कारण है कांग्रेस पार्टी का अब ट्रांसफॉरमेशन हो रहा है, क्योंकि कांग्रेसी पहले सिर्फ रोजा इफ्तार कार्यक्रमों में दिखते थे, लेकिन अब वह जनेऊ पहन कर कभी मंदिर जाते हैं, तो कभी हनुमान चालीसा का पाठ करने लग जाते हैं. इसका मतलब साफ है कि मोदी सरकार में सिर्फ आम जनता पर ही मोदी इफेक्ट नहीं बल्कि कांग्रेस पर भी मोदी इफेक्ट हो रहा है.
ममता पर कैलाश विजयवर्गीय का निशाना: कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी व हनुमान प्रकट उत्सव शोभायात्रा में हुए पथराव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने पूरे घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा रामनवमी के दिन उन्हें धरना देने की बजाय भड़काऊ भाषणों से बचना चाहिए था. विजयवर्गीय ने कहा जम्मू-कश्मीर ही नहीं देश और दुनिया के लोगों का मोदी और भाजपा पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा अब तो कश्मीर के युवा और पाकिस्तान के लोग भी कहते नजर आते हैं कि भारत का विभाजन गलत था. जिन्ना ने विभाजन करवाकर गलत किया. अब वे लोग पछता रहे हैं, क्योंकि भारत का विकास हो रहा है और पाकिस्तान दरिद्र देश होता जा रहा है. वहां के लोगों को लगने लगा है कि अब हमें भी भारत से मिल जाना चाहिए. यह बात पाकिस्तान के लोगों से टीवी चैनलों के जरिए भी सुनने को मिलती है.