इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों युवतियों के कपड़ों को लेकर कटाक्ष किया था. जिसके बाद प्रदेश भर की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों में विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंक रहे हैं. वहीं मामले में अब कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एक मानहानी नोटिस जारी किया गया है. जिसमें उनसे माफी मांगने की बात कही गई. देखना होगा कि कैलाश विजयवर्गीय नोटिस का जवाब किस तरह से देते हैं.
विजयवर्गीय के खिलाफ मानहानि नोटिस: इंदौर की महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी डागा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का राजवाड़ा पर पुतला भी जलाया. वहीं अब महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष साक्षी डागा ने अपने एडवोकेट सौरभ मिश्रा के माध्यम से एक मानहानि का नोटिस भी तैयार किया है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को 3 दिन में माफी मांगने को लेकर बात कही गई है. यदि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तीन दिन में माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही 3 पन्ने के नोटिस में विभिन्न तरह की बातों का जिक्र भी किया हुआ है. अब देखना होगा कि कैलाश विजयवर्गीय इन नोटिस का जवाब कैसे देते हैं.