इंदौर।मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में मोहन यादव से पिछड़ने वाले कैलाश विजयवर्गीय पढ़ाई लिखाई में भी यादव से कहीं पीछे है. यह बात विजयवर्गीय ने खुद स्वीकार की है. दरअसल इंदौर में पार्टी की एक बैठक के दौरान विजयवर्गीय ने कहा "मुख्यमंत्री और मेरे बीच कई सारी कॉमन बातें हैं, मेरे उनके बीच कई सारी चीज एक जैसी हैं, लेकिन वह पढ़ाई लिखाई में मुझे कहीं आगे हैं."
मोहन यादव है सबसे शिक्षित, सीएम से पिछड़ गए कैलाश:इंदौर के भाजपा कार्यालय में कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा में किए गए संबोधन का जिक्र कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री मोहन यादव भी स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थे, मैं भी था. वह भी मजदूर के बेटे हैं, मैं भी मजदूर का बेटा हूं. उन्होंने भी विद्यार्थी परिषद में काम किया, मैंने भी लंबे समय तक विद्यार्थी परिषद में काम किया. मोहन यादव कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष थे, मैं भी अखाड़े में गया. मोहन यादव ने भी बनेटी घुमाई, मैंने भी घुमाई. लेकिन एक चीज में मैं सीएम यादव से पीछे गया और वह है पढ़ाई. मैं बीएससी एलएलबी हूं और मोहन यादव के पास बीए, एमए, बीएससी, एलएलबी, एमबीए और पीएचडी की डिग्रियां हैं. सीएम मोहन यादव ने इतनी सारी शिक्षा ग्रहण की है कि विधानसभा में उनसे ज्यादा शिक्षित फिलहाल कोई नहीं है. मैंने जब एमपी के सभी 230 विधायकों का एजुकेशनल क्वालीफिकेशन देखा तो कोई भी इतना ज्यादा शिक्षित नहीं है, जितने हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं."