दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा की ओर से प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा से पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी बताते हुए पीएम को पत्र लिखने की बात कही.

Kailash Meghwal Controversial STatement
कैलाश मेघवाल का विवादित बयान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 11:00 PM IST

कैलाश मेघवाल का विवादित बयान.

भीलवाड़ा. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जहां भाजपा परिवर्तन यात्रा की तैयारी कर रही है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच रार खुलकर सामने आ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सोमवार को जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्टाचारी बताते हुए उनके खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखने की बात कही है. साथ ही उन्होंने टिकट को लेकर भी अपनी मंशा सबके सामने रख दी.

अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ खोला मोर्चाःशाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने कोठिया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की जांच करने तक मंत्री पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात कही. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किस तरह के पार्टी में लोग बैठे हैं जो कैलाश मेघवाल का मुकाबला केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से कर रहे हैं.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी की रणनीति, 18 दिन में 72 सभाएं, आएंगे कई बड़े नेता

अफसर रहे तब भी किया भ्रष्टाचार : कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर आरोप लगाया कि वह तो चोर नंबर एक है. अर्जुन राम मेघवाल धीरे-धीरे आगे बढ़ गया, एमपी बन गया, केंद्रीय मंत्री बन गया. मैं अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखूंगा. अगर उनसे भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो मैं संतुष्ट नहीं होऊंगा, क्योंकि मैं सच बोलने से किसी से नहीं डरता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. अर्जुन राम मेघवाल जब अफसर रहे तब भी उन्होंने काफी भ्रष्टाचार किया था. पूर्ववर्ती सरकार के समय भ्रष्टाचार किया, उसके मुकदमे आज भी चल रहे हैं.

टिकट लेने कहीं नहीं जाऊंगा, चुनाव लड़ूंगाः मेघवाल ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले चुनाव वापस शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से ही लडूंगा. शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 36 कौम का साथ मिल रहा है. जनता के आशीर्वाद से नई ऊर्जा मिल गई है. मैं भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से कहना चाहता हूं कि या तो मुझे टिकट भेज दो, वरना मैं टिकट के लिए न दिल्ली जाऊंगा, न जयपुर जाऊंगा. मैं शाहपुरा में ही रहकर चुनाव लड़ूंगा. अगर टिकट नहीं मिलेगा तो क्षेत्र की जनता का जो हुक्म होगा वह करूंगा.

पढ़ें. भाजपा में सामूहिक नेतृत्व की कमी, इसलिए चार परिवर्तन यात्राएं : रतन देवासी

सीएम अशोक गहलोत की तारीफ कीःकैलाश मेघवाल ने कहा कि शाहपुरा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नया जिला बनाया, जिसकी बदौलत इस बार स्वतंत्रता दिवस को पहली बार ध्वजारोहण हुआ. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मेरे विधानसभा मुख्यालय को जिला बनाया है, लोग पुतला जला रहे हैं. जिला बनाने के लिए किसी ने आंदोलन नहीं किया था. मेघवाल ने पुतला जलाने वालें को के लिए कहा कि यह मूर्ख लोग अगर पुतला नहीं जलाते तो मैं शाहपुरा के सीमाकंन करने में जो कमी है, उनके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके समाधान करवाता. मैं शुद्ध राजनीतिक करता हूं, इसीलिए विपक्ष में होते हुए भी यहा सत्ताधारी पार्टी की ओर से जिला अस्पताल सहित तमाम सुविधाएं सरकार ने उपलब्ध करवाई. मैं अशोक गहलोत को बधाई देता हूं कि गरीबों की तरफ उनका ध्यान है और बोर्ड बना रहे हैं.

Last Updated : Aug 28, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details