दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP के अवैध मदरसों का चलेगा 'मामा का बुलडोजर', सर्वे के बाद होगी कार्रवाई- जयभान सिंह पवैया - एमपी के मदरसों का होगा सर्वे

एमपी मदरसों पर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कहा कि प्रदेश में मदरसों का सर्वे कराया जाएगा, इसके साथ ही अवैध गतिविधि पाए जाने पर ऐसे मदरसों पर कार्रवाई कर उन्हें तोड़ा जाएगा. jaibhan singh pawaiya statement on mp madrasa, bjp leader jaibhan singh pawaiya

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 4, 2022, 3:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मदरसों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच पूर्व मंत्री और हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि प्रदेश में अवैध रूप से संचालित और संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र बने मदरसों की सरकार को निगरानी करना चाहिए. इसके साथ ही जिन संस्थाओं में अवैध गतिविधियां हो रही है, उन्हें उखाड़ फेंका जाना चाहिए. पवैया ने कहा कि सभी मदरसे संदेश नहीं होते लेकिन जो संदिग्ध हैं उनकी निगरानी करनी चाहिए. jaibhan singh pawaiya statement on mp madrasa

मदरसों का होगा सर्वे:प्रदेश में संचालित अवैध मदरसों को लेकर हाल ही में बीजेपी विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कहा था कि प्रदेश में संचालित मदरसों से हमें कोई परहेज नहीं, सरकार पूरी तरह शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है. लेकिन जन मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां संचालित होती है, ऐसे मदरसे जहां आईएसआई तालिबान गतिविधियां मिलती हैं, ऐसे अवैध मदरसे को तोड़ा जाएगा. ऐसे मदरसों का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

Usha Thakur statement on Madarsa: अवैध मदरसों पर ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं- बच्चों को अवैध रुप से किया जाता है कैद

संदिग्ध मदरसों की निगरानी करे सरकार:उधर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश कार्यालय पहुंचे, पूर्व मंत्री और हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित सभी मदरसों की सरकार को निगरानी करनी चाहिए. सभी मदरसे संदिग्ध नहीं होते, लेकिन जो संदिग्ध हैं, उनकी निगरानी करनी चाहिए. जिन संस्थाओं में अवैध गतिविधियां चल रही है ऐसी सभी संस्थाओं को उखाड़ के फेंक दिया जाना चाहिए. bjp leader jaibhan singh pawaiya

ABOUT THE AUTHOR

...view details