भोपाल। मध्यप्रदेश में मदरसों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच पूर्व मंत्री और हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि प्रदेश में अवैध रूप से संचालित और संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र बने मदरसों की सरकार को निगरानी करना चाहिए. इसके साथ ही जिन संस्थाओं में अवैध गतिविधियां हो रही है, उन्हें उखाड़ फेंका जाना चाहिए. पवैया ने कहा कि सभी मदरसे संदेश नहीं होते लेकिन जो संदिग्ध हैं उनकी निगरानी करनी चाहिए. jaibhan singh pawaiya statement on mp madrasa
मदरसों का होगा सर्वे:प्रदेश में संचालित अवैध मदरसों को लेकर हाल ही में बीजेपी विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा कहा था कि प्रदेश में संचालित मदरसों से हमें कोई परहेज नहीं, सरकार पूरी तरह शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है. लेकिन जन मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां संचालित होती है, ऐसे मदरसे जहां आईएसआई तालिबान गतिविधियां मिलती हैं, ऐसे अवैध मदरसे को तोड़ा जाएगा. ऐसे मदरसों का जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.