दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : भाजपा नेता को कार में जिंदा जलाया - तेलंगाना में भाजपा नेता की हत्या

तेलंगाना के मेदक जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता की कार के साथ जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जला दिया था.

भाजपा नेता को जिंदा जलाया
भाजपा नेता को जिंदा जलाया

By

Published : Aug 11, 2021, 8:01 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:33 AM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के मेदक जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता को कार के साथ आग के हवाले कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और व्यवसायी वी. श्रीनिवास प्रसाद मंगलवार को अपनी जली हुई कार की डिक्की में मृत पाए गए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.

मेदक जिले की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि कुछ लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार के साथ आग लगा दी. हमें भाजपा नेता का जला हुआ शरीर उनकी कार की डिक्की में मिला है.

वहीं, घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. नेता के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है.

जानकारी के मुताबिक वी श्रीनिवास प्रसाद बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्‍यक्ष थे साथ ही कारोबारी भी थे. फिलहाल उनके शव को स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल में पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हत्या का मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details