पटना: रोजगार और शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आज राजधानीपटना में बीजेपी का विधानसभा मार्चनिकाला गया था. गांधी मैदान से जैसे ही बीजेपी ने विधानसभा तक मार्च निकालना शुरू किया, पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत कई नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha Gherao : सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल.. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत:बीजेपी नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनके सिर में चोट लगी थी. जिसके बाद हिरासत में लेकर पुलिस उन्हें पीएमसीएच ले गई थी. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कौन हैं मृतक बीजेपी नेता?:जिस बीजेपी नेता की मौत हुई है, उनका नाम विजय कुमार सिंह हैं. वह जहानाबाद के नगर बीजेपी महामंत्री थे, उनकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. अपने नेता की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सुशील मोदी समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.
"लोकतंत्र की हत्या हो रही है. नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है. नीतीश कुमार जी पर (IPC की धारा) 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे. आप लाठी चलाएं या फिर गोली, भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे"-सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
'नीतीश सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ता की आहुति ली': केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार ने हमारे बुलंद कार्यकर्ता विजय सिंह की आहुति ले ली है. बर्बर लाठीचार्ज और आंसू गैस से जख्मी हुए सक्रिय कार्यकर्ता की मौत हो गई है. इसका बदला बीजेपी लेगी और जिन मुद्दों को लेकर आज आंदोलन हुआ, यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
"जनता के बीच जाकर बताएंगे कि जनता के हक की लड़ाई लड़ने पर किस प्रकार उनके कर्मठ सहयोगी विजय सिंह की सरकार ने आहुति ले ली. इस लाठीचार्ज में हमारे दर्जनों विधायक और सांसद गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं"- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
जेपी नड्डा का बिहार सरकार पर हमला: वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, "भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं."
मृतक कार्यकर्ता के परिवार को 10 लाख का मुआवजा:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीड़ित परिवार को 10 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने पूरे परिवार को गोद ले लिया है. इस घटना के विरोध में शनिवार को बीजेपी धरना भी देगी.