कोलकाता : पश्चिम बंगाल (west bengal) के एक और नेता ने शनिवार को उत्तर बंगाल के लिए राज्य के दर्जे की मांग की और स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाया. कूचबिहार के सीतलकूची से भाजपा विधायक (BJP MLA) बरेन चंद्र बर्मन (Baren Chandra Burman) का यह बयान अलीपुरद्वार के सांसद (Alipurduar MP) एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (Union Minister John Barla) और क्षेत्र के कई अन्य भाजपा नेताओं (BJP Leader) द्वारा उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा या राज्य का दर्जा देने की मांग किये जाने के बाद आया है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से बारला इस मांग को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं.
पढ़ें :बाबुल सुप्रियो का राजनीति से संन्यास का एलान, बोले- समाज सेवा के लिए आया था