दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज, कहा भूपेश बघेल को श्राप है सच बोलेंगे तो सिर टुकड़ों में बंट जाएगा - डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि यदि सीएम बघेल सच बोलेंगे तो उनके सिर के हजारों टुकड़े हो जाएंगे, ऐसा उन्हें श्राप है.

CG BJP incharge D Purandeshwari
डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज

By

Published : Aug 23, 2022, 6:41 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (CG BJP incharge D Purandeshwari) ने सीएम भूपेश बघेल से 3 सवाल पूछे. पुरंदेश्वरी ने कहा कि "भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने जन घोषणापत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. अब तक कितने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला है ? भूपेश सरकार ने अब तक कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया ? भूपेश बघेल ने हर घर रोजगार देने का वादा किया था. कितने घरों तक रोजगार पहुंचाने में कामयाब रहे ? भूपेश बघेल श्वेत पत्र जारी करें. "

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप :प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जंगी प्रदर्शन करने वाली है. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस का घेराव करेगी. भूपेश बघेल हमेशा युवाओं को लेकर झूठ बोलते आए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों में 20 हजार लोगों ने आत्महत्या की है. इनमें से 10% लोग 18 से 30 वर्ष के युवा हैं. भूपेश बघेल ने अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे पूरे करने की शपथ ली थी.आज भूपेश बघेल को जन घोषणापत्र लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं को जवाब देना पड़ेगा कि आज तक उन्होंने 36 वादों में से कितने वादे पूरे किए (politics on unemployment in chhattisgarh)हैं."

डी पुरंदेश्वरी ने सीएम पर कसा तंज
भूपेश बघेल पर पुरंदेश्वरी का तंज :छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जब बेरोजगारी टेंट लगाया तो ऑफलाइन हमारे पास 2 लाख 80 हजार बेरोजगार युवाओं के एप्लीकेशन आए. भूपेश बघेल अगर यह दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में अनइंप्लॉयमेंट रेट सबसे कम है तो इतने युवा बेरोजगार कैसे हैं? जैसा मुझे समझ आ रहा है भूपेश बघेल को श्राप है , अगर भूपेश बघेल सच बोलेंगे तो उनका सिर हजार टुकड़ों में बंट जाएगा, इसलिए भूपेश बघेल कभी सच नहीं बोलते, हमेशा झूठ बोलते हैं. " अजय जामवाल पर टिप्पणी अशोभनीय : भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल पर सीएम के बयान पर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा " जिस तरह की भाषा सीएम भूपेश बघेल ने अजय जामवाल पर टिप्पणी करने के लिए उपयोग किया है, यह प्रदेश के मुख्यमंत्री की भाषा नहीं है. कार्यकर्ता और नेता इस तरह की टिप्पणियां करते हैं. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं तो इससे मुझे दु:ख हुआ है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details