दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता बैशाली डालमिया पर मुहरें व सिक्के चोरी का आरोप - stealing antiques

भाजपा नेता बैशाली डालमिया (BJP leader Baishali Dalmiya )और उनके भाई अभिषेक डालमिया पर कथित तौर पर प्राचीन वस्तुएं ( antiques )समेत साेने के जेवर और सिक्के चुराने का आरोप लगाया गया है.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Jun 14, 2021, 10:24 AM IST

कोलकाता : भाजपा नेता बैशाली डालमिया पर कथित तौर पर प्राचीन वस्तुएं चुराने का आरोप लगाया गया है. उनके भाई अभिषेक डालमिया (Abhishek Dalmiya) पर भी आरोप लगाया.

शिकायतकर्ता आनंद शंकर घोष ने बैशाली डालमिया और उनके भाई अभिषेक डालमिया के खिलाफ जोड़ाबागान थाने (Jorabagan Police Station) में करोड़ों रुपये के आभूषण और प्राचीन वस्तुएं चोरी करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

लिखित शिकायत
लिखित शिकायत

आनंदशंकर का आरोप है कि कोलकाता के पथुरियाघाट स्ट्रीट पर उनका बहुमंजिला घर है. वहां पर विभिन्न प्राचीन वस्तुओं के साथ कुछ सोने के सिक्के और सोने के आभूषण थे और काफी समय तक वैशाली डालमिया वहां जाया करती थीं, लेकिन जमीन विवाद के चलते उन्हाेंने वहां जाना बंद कर दिया. तब से उस भवन में नहीं गई हैं. लेकिन जब समस्याओं का समाधान हुआ तो वाे हाल ही में वहां जाने लगीं.

चाेरी की गई चीजाें की कीमत इतनी बताई गई

वहीं जोड़ाबागान पुलिस (Jorabagan Police) के मुताबिक, बैशाली ने इसके पहले आनंद शंकर घाेष के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उधर, आनंदशंकर घोष द्वारा दायर लिखित शिकायत में कहा गया है कि 30 से 35 अकबरी मुहरें, 6 सोने की चूड़ियां, 3 सोने के हार और कीमती मोती चोरी हो गए. इसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ है.

इसे भी पढ़ें :मुकुल रॉय के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, विधायक के रूप में इस्तीफा दें: बंगाल भाजपा

आनंद शंकर ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे बैशाली डालमिया और उनके भाई अभिषेक डालमिया का हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details