नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय (amit malviya) ने कहा कि पार्टी भवानीपुर से पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा गया है. प्रियंका पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता हैं. हाल में ही जो पोस्ट पोल वाइलेंस हुआ उसमें पीड़ितों की वकील भी थीं. उनके काम की वजह से सीबीआई और एसआईटी को यह जांच सौंपी गई है.
मालवीय ने कहा कि 'भाजपा बिल्कुल स्पष्ट मत की पार्टी है. ममता बनर्जी को हम भवानीपुर से हराएंगे. ये चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हम पूरी ताकत, कार्यकर्ताओं का हुजूम और भवानीपुर की जनता के समर्थन से ममता बनर्जी को दोबारा हराएंगे, जैसे नंदीग्राम में हराया था.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन