बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आत्माराम तोमर का शव उनके घर से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर आत्मराम तोमर की हत्या की गई है. वहीं, बीजेपी नेता की स्कोर्पियो गाड़ी भी बदमाश अपने साथ ले गए हैं.
गन्ना संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री रहे आत्माराम तोमर का शव उनके घर में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. घर में खड़ी स्कॉर्पियो और मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के बाद बदमाशों ने घर में ताला लगा दिया. जिससे किसी को शक न हो. वहीं, परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या की गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आत्माराम तोमर का घर बिजरोल रोड बड़ौत में है. शुक्रवार की सुबह उनका शव में पड़ा मिला. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वह जनता वैदिक कालेज के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे. उन्हें 1997 में बीजेपी ने गंगा संस्थान का उपाध्यक्ष बनाया था. जहां उन्होंने किसानों की समस्या के लिए बहुत काम किया था. बताया जा रहा है कि वे अपने घर में अकेले रहते थे और परिवार के बाकी सदस्य दूसरी जगह पर रहते हैं. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार उन्हें (आत्मराम तोमर) फोन किया, लेकिन उनका नंबर बंद आया. इसके बाद जब परिजन घर पहुंचे तो घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लटका मिला. जब परिजनों ने ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए तो कमरे में उनकी लाश देखकर परिजनों की चीख निकल गई.