लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्य के छह स्थानों से जनविश्वास यात्रा शुरू की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अंबेडकरनगर में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जन्मभूमि अंबेडकरनगर से 'जनविश्वास यात्रा' की शुरुआत करते हुए जनसभा में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, 'हम समर्पित भाव से लोगों की सेवा करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, ये सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है. बाकी किसी राजनीति पार्टी में ये कभी भी संभव नहीं है.'
उन्होंने कहा कि ये जन विश्वास यात्रा प्रदेश के छह स्थानों से प्रारंभ होकर 403 विधानसभा क्षेत्रों से निकलेगी और राज्य के करीब चार करोड़ नागरिकों के साथ सीधा संवाद करते हुए जनता का विश्वास प्राप्त करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'जहां भाजपा का कार्यकर्ता एकत्र होता है, वो जनसैलाब में परिवर्तित हो जाता है. ऐसा ही नजारा आज मथुरा, झांसी, बिजनौर, बलिया और गाजीपुर में भी है.'
अवधी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा, 'ई अवध के धरती पर हम दुनो हाथ जोड़ि के नमन करत हईं' (मैं इस अवध की धरती को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं). नड्डा के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व राज्य मंत्री कौशल किशोर समेत कई प्रमुख नेता इस यात्रा में मौजूद थे.
भाजपा राज्य मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार जनविश्वास यात्रा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी, केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिजनौर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बलिया और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गाजीपुर में यात्रा को हरी झंडी दिखाई और जनसभा को संबोधित किेया.