कोलकाता :हिंदू जागरण मंच उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित सिंह ने उस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया और उत्तम घोष की पत्नी के हवाले से कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मेरे पति को घर से बाहर निकाला और जय श्रीराम का नारा लगवाया. मेरे पति गंगापुर, राणाघाट में मारे गए और गुंडे कहते रहे कि अब तुम्हारे भाजपा के लोग कहां हैं? वीडियो को हैशटैग #BangalBurning के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया.
वीडियो में थोड़ी सी लड़ाई से पता चला कि वीडियो वास्तव में ब्राजील में प्रिया डो फितूरो सेरा का था और 30 दिसंबर 2018 को यह हादसा हुआ था. तृणमूल कांग्रेस ने वीडियो से जुड़े कई लेख भी सामने लाए हैं. पनिहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष ने कहा कि केवल एक चीज जो भाजपा करती है वह झूठ है. वे झूठ और प्रचार प्रसार करके सत्ता में आना चाहते थे. लेकिन लोगों ने उन्हें रोक दिया तो अब इन नकली वीडियो के साथ हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इसमें न पड़ें.
नकली वीडियो स्वीकार करते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा नेता जयप्रकाश मजुमदार ने कहा कि ऐसे वीडियो साझा करते समय भाजपा आईटी सेल को अधिक सावधान रहना चाहिए. राज्य भाजपा नेतृत्व ने पहले ही केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय को इसकी सूचना दे दी है. उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इस पर नजर रखें ताकि उचित वीडियो पोस्ट किए जा सकें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले कुछ दिनों में भाजपा पर भारी पड़ते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में अशांति का माहौल पैदा करने और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए जानबूझकर नकली वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं. हमारे पास सबूत है.
पुलिस इस मामले को देख रही है और जो भी फर्जी वीडियो प्रसारित करने और अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भाजपा उनकी हार को पचा नहीं पा रही है. इसलिए वे राज्य में विधिवत चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने के लिए नापाक मंसूबों में लिप्त हैं. हम उसे भी हरा देंगे. ममता ने संवाददाताओं से कहा कि हम राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कलंकित नहीं होने देंगे.
पत्रकार की फोटो कर दी वायरल