दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद का शीतकालीन सत्र: BJP ने अपने राज्यसभा सदस्यों के लिए जारी किया व्हिप - farm laws

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू होगा. संसद 23 दिसंबर तक चल सकता है.

संसद
संसद

By

Published : Nov 26, 2021, 7:24 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है, क्योंकि उस दिन बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है. सरकार ने इस सत्र के दौरान 26 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी विधेयक भी शामिल है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही इन कानूनों को वापस लिए जाने को मंजूरी दे दी है. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू होगा. संसद 23 दिसंबर तक चल सकता है.

शीतकालीन सत्र के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

संसद के 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में किसी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, कोविड के स्थिति के मद्देनजर आगामी सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में आगंतुक गैलरी बंद रहेगी. दोनों सदनों के सचिवालयों के अधिकारियों ने आगामी सत्र के दौरान आगंतुकों के लिए गैलरी की अनुपलब्धता के बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details