दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhupesh Targets Center जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं वहां राजभवन को बनाते हैं सियासी हथियार: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के राज्यपालों को लेकर दिए गए बयान को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है वहां केंद्र सरकार राजभवन के जरिए राज्य सरकार को कंट्रोल करने की कोशिश करती है. Bhupesh targets center through Raj Bhavan

By

Published : Feb 18, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 9:19 AM IST

Bhupesh Allegation to BJP
भूपेश बघेल का भाजपा पर बड़ा बयान

भूपेश बघेल का भाजपा पर बड़ा बयान

रायपुर: राजधानी में छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल के उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "छत्तीसगढ़ में हुआ क्या है जो उनको अधिकार नहीं है छत्तीसगढ़ में जितने बिल है सब राज्यपाल ने अटका दिया. विधानसभा में जो बिल पारित हुआ है उन्होंने ना उस पर हस्ताक्षर किया ना उसे लौटाया. लेकिन उसमें जो चौथा काम किया है वह सवाल पूछने लगे, राज्य सरकार से जो उनको अधिकार है भी नहीं. अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं. खासकर भाजपा की जिन राज्यों में सरकार नहीं है वहा राजभवन के माध्यम से नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. वह गलत है."

सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा " भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर है. उनको मौका नहीं दे रहे हैं. रमन सिंह के साथ कोई बैठता नहीं. अकेले ही मीडिया वालों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. लगातार ट्विटर पर भी सक्रिय है."

झीरम जांच में भाजपा लगा रही अडंगा: "मझे यह रमन सिंह से कहना है झीरम घाटी को लेकर आयोग उन्होंने बनाया था उसके बाद जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा वह कॉपी हमें मिली नहीं. तत्कालीन जो जज थे जिनकी सदस्यता में यह आयोग गठित किया गया था वह आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस बनके चले गए. आधी अधूरी रिपोर्ट थी. झीरम घाटी के मामले में रमन सिंह के साथ ही धरमलाल कौशिक हमेशा पीआईएल लगाते हैं. पीआईएल लगाकर उसमें भी रोक लगाते हैं तो झीरम घाटी में अड़ंगा कौन लगा रहा है. हम कमेटी बनाते है उसके अगेंस्ट में एनआईए कोर्ट चली जाती है. आयोग के खिलाफ में धरमलाल कौशिक पीआईएल लगाते हैं. धरमलाल कौशिक ने नान घोटाले में भी पीआईएल लगाया है."

Millets Carnival begins in Raipur: मेहनतकश लोगों का समझा जाने वाला मिलेट्स अब अमीरों का है भोजन: सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश:"लगातार ईडी के मामले में भी डायरेक्ट क्यों नहीं बोलते. जब स्मृति ईरानी नाम ले चुकी है तो इनको नाम लेने में क्यों तकलीफ है. भाजपा केवल राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए काम कर रही है. ईडी की परफॉर्मेंस देखे तो 5000 केस में सिर्फ 33 को ही सिद्ध कर पाए. सिर्फ उनको जेल भेजने का अधिकार है इसलिए भाजपा ईडी का उपयोग डराने के लिए कर रही हैं. 4 साल हो गए ईडी नान घोटाले की जांच कर रही है. लेकिन अब तक सीएम सर और सीएम मैम का पता नहीं लगा पाई. छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा काम कर रही है उसको बदनाम करने की कोशिश में भाजपा और रमन सिंह लगे हुए हैं."

चक्काजाम कर आम जनता को परेशान कर रही भाजपा:भाजपा के प्रदेश भर में चक्का जाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " आम जनता को वह क्यों परेशान कर रहे हैं यदि आपको सरकार का ध्यान आकर्षित करना है तो तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय या कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर लेते. सड़कों पर चक्का जाम करके आम लोगों को परेशान कर रहे हैं."

bjp protest in chhattisgarh: भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को सुरक्षा नही दिया जाना षड्यंत्र का हिस्सा: पूर्व सीएम रमन सिंह

भाजपा सरकार में भी नहीं दी गई थी सुरक्षा:भूपेश ने कहा " भाजपा जिन चार नेताओं की हत्या की बात कह रहे हैं. उसमें एक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई उसको भी नक्सली घटना बता रहे. जिन तीन की मौत हुई उनको कभी रमन सिंह ने भी सुरक्षा नहीं दी थी. ना ही अभी सुरक्षा मिली है. सुरक्षा हटाने की बात बिल्कुल गलत है.

नक्सली कमजोर हुए:अभी जो घटना हुई है बिल्कुल हम उसके निंदा करते हैं नक्सली कमजोर हो चुके हैं सिमट गए हैं इसलिए इस प्रकार से वारदात किए हैं. जिसकी मैं निंदा करता हूं. लेकिन भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए पूरे प्रदेश में इस तरह से जनता को परेशान करने के लिए चक्का जाम का आयोजन किया है. यह बिल्कुल गलत है हमारे ऊपर विश्वास नहीं है तो है एनआईए से जांच करवा ले. हम जो भीमा मंडावी के मामले में आधे से ज्यादा जांच कर ली थी उसमें एनआईए बीच में कूद गया आज क्या रिपोर्ट है कोई बता सकता है.भाजपा बताएं एनआईए की रिपोर्ट क्या है.

Last Updated : Feb 18, 2023, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details