नई दिल्ली : हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने सोमवार को भाजपा पर राज्य में ऐलनाबाद उपचुनाव और पंचायत चुनाव को जानबूझकर टालने का आरोप लगाया.
मीडिया से बात करते हुए हुड्डा ने कहा, सरकार जानती है कि लोगों का उनसे मोहभंग हो गया है. गठबंधन की नीतियों के खिलाफ किसान सहित हर वर्ग में गुस्सा है. आज युवा सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, इसलिए सरकार उपचुनाव से भाग रही है.'
सुनिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा सीएमआईई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा की बेरोजगारी दर 35.7 प्रतिशत है. मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के बारे में जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि किसानों ने 'शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक' अपनी मांग उठाई. उन्होंने कहा कि सरकार को बिना किसी देरी के किसानों के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए.
हुड्डा ने कहा, किसान महापंचायत ने साबित कर दिया है कि किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.
पढ़ें- GST Council के फैसलों पर हुड्डा ने उठाए सवाल, कहा- 'जब हाय तौबा मची थी तब देते छूट'