दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP का UP से होने वाला है पलायन, किसान-नौजवान हैं तैयार : अखिलेश यादव - bjp is going to migrate from up farmers and youth are ready says akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया.

akhilesh yadav
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 29, 2022, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण और 14 फरवरी को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. चुनावों से पहले तमाम राजनीतिक दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. पश्चिमी यूपी को साधने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं. एक तरफ भाजपा अपने दिग्गजों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में उतार रही है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव और जयंत चौधरी भी दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

एक रिपोर्ट.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गाजियाबाद में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि इन लोगों ने कभी किसानों का अपमान किया था, लेकिन आज किसानों के खुशहाल होने का दावा कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर जब किसान आंदोलन करने के लिए बैठा तो बॉर्डर को सील करके कांटे बिछाए गए और कीलें लगा दी गईं. आंदोलनकारी किसान सर्दी-गर्मी और बरसात में दिल्ली की सीमाओं पर बैठा रहा, लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की परवाह नहीं की. आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जहां एक तरफ गरीब, किसान और मजदूर का है, तो दूसरी तरफ चौधरी चरण सिंह की विरासत को बचाने और आगे बढ़ाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में रह रहे लोगों का पेट अन्नदाता भरता है. हमें उम्मीद है कि शहर के लोग भी अन्नदाता के पक्ष में मतदान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एकजुट होकर नकारात्मक राजनीति को समाप्त करना चाहती है. सपा और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन प्रदेश को भाई-चारे और गंगा-जमुनी तहजीब के रास्ते पर ले जाना चाहता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में MSME सेक्टर बर्बाद हुआ, लेकिन मुश्किल दौर में प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने MSME सेक्टर की कोई मदद नहीं की है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में MSME सेक्टर के हालात सुधारने का काम किया जाएगा. उत्तर प्रदेश का नौजवान रोजगार और नौकरी के लिए भटक रहा है. सरकार बनने के बाद रोजगार के लिए समाजवादी पार्टी बड़ा पैकेज तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें - सहारनपुर देवबंद कार्यक्रम में अमित शाह हुए नाराज, दौरा बीच में छोड़ लौटे वापस

साहिबाबाद विधानसभा के खोड़ा इलाके का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान खोड़ा नगर पालिका बनवाई गई थी. सरकार बनने के बाद खोड़ा कॉलोनी की सूरत बदलने का काम समाजवादी सरकार करेगी. खोड़ा कॉलोनी के लिए अस्पताल और डिग्री कॉलेज बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर बनाने का काम किया जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का राजनैतिक पलायन होने वाला है. प्रदेश का नौजवान और मजदूर बदलाव के लिए तैयार है.

सपा और रालोद का गाजियाबाद में हुआ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनावों को लेकर घोषणा कर चुकी है लेकिन आज हम साफ करना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन बहाल होगी. इसके साथ ही समाजवादी कैंटीन और समाजवादी किराना स्टोर स्थापित किए जाएंगे. जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राशन समेत अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पिछले साल 28 जनवरी की रात जो कुछ भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने देखा और सहन किया. वह सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि गांवों में रह रहे और खेत-खलिहानों में काम कर रहे मजदूर और किसानों का अपमान था. हमें अहंकार को चूर करना है. भले ही तीनों कृषि कानून वापस हुए हैं लेकिन अभी भी किसानों की पीड़ा जिंदा है. जयंत चौधरी ने कहा कि अब हमें मुकाबला अफवाह, नफरत और झूठ फैलाने वाले लोगों से करना है. चुनावों के दौरान हो रही औरंगजेब और जिन्ना की बातों से उत्तर प्रदेश की जनता का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपनी घोषणाओं पर खरे उतरेंगे. प्रदेश को झूठ मुक्त सरकार देने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details