दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा किसान विरोधी, उसका नारा है 'पिटे किसान, जय धनवान' : कांग्रेस - BJP is anti farmer

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज किए जाने की कांग्रेस ने निंदा की है. इसको लेकर पार्टी महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लाठीचार्ज की भर्त्सना की है.

Congress
कांग्रेस

By

Published : Jun 7, 2023, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'किसान विरोधी चेहरे' का प्रतीक है और अब भाजपा सरकार का नारा 'मरे किसान, पिटे किसान, जय धनवान' है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज दबाने के बजाय सूरजमुखी के बीज की खरीद पर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा का किसान विरोधी रवैया बार-बार सामने आ रहा है. कभी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और काले कृषि कानून लाकर किसानों पर हमले किए जाते हैं तो कभी उनपर सीधा वार किया जाता है, जैसा कि कुरुक्षेत्र में हुआ. शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.' रमेश का कहना है, 'सरकार को एमएसपी से जुड़ी किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए और उनकी आवाज को बेरहमी से दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (congress mp Deepender S Hooda) ने सरकार से आग्रह किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी के बीज की खरीद सुनिश्चित की जाए और देश में एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'साफ हो चुका है कि यह सरकार न किसान की है, न जवान की है, न पहलवान की है. यह सरकार सिर्फ धनवान की है। भाजपा सरकार का नारा है- मरे किसान, पिटे किसान, जय धनवान.'

हुड्डा ने कहा, 'लगभग एक साल चले किसान आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री ने तीनों काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने के साथ ही वादा किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जाएगी. इसे लेकर सरकार ने एक समिति भी बनाई थी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.' उन्होंने आरोप लगाया, 'हरियाणा में जो हुआ है, वह किसान आंदोलन के साथ सरकार के विश्वासघात का प्रतीक है. यह भाजपा के किसान विरोधी चेहरे का प्रतीक है. यह हरियाणा सरकार के 'लठतंत्र' का प्रतीक है.'

हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा की सत्ता पर ऐसे क्रूर लोग काबिज हैं, जिनके शासन में कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जिस पर लाठीचार्ज न किया गया हो.' उन्होंने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता कई बार कह चुके हैं कि वे एमएसपी पर खरीद करेंगे. अगर यह सच है तो फिर हरियाणा में कल यह सब क्यों हुआ?' कांग्रेस सांसद ने कहा, 'हमारी मांग है कि हरियाणा और पूरे भारत में सूरजमुखी की फसल की खरीद एमएसपी पर की जाए. जिन किसानों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए. जिन किसानों को चोट आई है, सरकार को उन्हें आर्थिक सहायता देनी चाहिए.'

हुड्डा ने यह भी कहा कि यदि 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो एमएसपी की कानूनी गारंटी सुनिश्चित की जाएगी तथा किसानों से जुड़े इस विषय को संसद में भी उठाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में किसानों ने मंगलवार दोपहर कुरुक्षेत्र के शाहबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. किसान मांग कर रहे थे कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज की खरीद करे. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया था.

प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया था कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज नहीं खरीद रही है, जिसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपये एमएसपी के मुकाबले लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार के 2016 के सुधारों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए, IBC पर लगाया गंभीर आरोप

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details