नई दिल्ली : कांग्रेस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'किसान विरोधी चेहरे' का प्रतीक है और अब भाजपा सरकार का नारा 'मरे किसान, पिटे किसान, जय धनवान' है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज दबाने के बजाय सूरजमुखी के बीज की खरीद पर उनकी मांग पूरी करनी चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा का किसान विरोधी रवैया बार-बार सामने आ रहा है. कभी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और काले कृषि कानून लाकर किसानों पर हमले किए जाते हैं तो कभी उनपर सीधा वार किया जाता है, जैसा कि कुरुक्षेत्र में हुआ. शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं.' रमेश का कहना है, 'सरकार को एमएसपी से जुड़ी किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए और उनकी आवाज को बेरहमी से दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.'
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (congress mp Deepender S Hooda) ने सरकार से आग्रह किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी के बीज की खरीद सुनिश्चित की जाए और देश में एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'साफ हो चुका है कि यह सरकार न किसान की है, न जवान की है, न पहलवान की है. यह सरकार सिर्फ धनवान की है। भाजपा सरकार का नारा है- मरे किसान, पिटे किसान, जय धनवान.'
हुड्डा ने कहा, 'लगभग एक साल चले किसान आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री ने तीनों काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. सरकार ने इन कानूनों को वापस लेने के साथ ही वादा किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दी जाएगी. इसे लेकर सरकार ने एक समिति भी बनाई थी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.' उन्होंने आरोप लगाया, 'हरियाणा में जो हुआ है, वह किसान आंदोलन के साथ सरकार के विश्वासघात का प्रतीक है. यह भाजपा के किसान विरोधी चेहरे का प्रतीक है. यह हरियाणा सरकार के 'लठतंत्र' का प्रतीक है.'