बस्तर में राहुल गांधी का मोदी पर हमला जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण में चुनाव है. पहले चरण की 20 सीटों के लिए सभी सियासी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. लगातार भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेता बस्तर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी भी आज जगदलपुर पहुंचे. राहुल गांधी ने आदिवासी, दलितों, गरीबों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.
जगदलपुर में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की बजाए वनवासी शब्द का प्रयोग करती है. यह आदिवासियों का अपमान है. बीजेपी के नेता ने एमपी में एक आदिवासी पर पेशाब किया था. बीजेपी आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन छीनना चाहती है. कांग्रेस ने आदिवासियों को जमीन वापस दिलाने का वादा पूरा किया है. मोदी के सबसे बड़े मित्र अडानी हैं. उनका प्रोजेक्ट भी कांग्रेस ने यहां रद्द किया है. कांग्रेस ने आदिवासियों का सम्मान कर यह काम किया है.
हमने आदिवासियों की जमीनें वापस दिलाई, आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन का हक दिलाया.- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
पीएम मोदी पर हमला: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं देश में एक ही जाति है वो गरीब है. देश में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग हैं, उनको उनका हक नहीं मिलता. आदिवासियों का हक भी छीना जाता है. मोदी की सोच आदिवासियों का अपमान करना है.
मोदी ने केवल झूठ बोला, 15 लाख किसी के खाते में नहीं आए. नोटबंदी और जीएसटी से हिंदुस्तान बदलने की बात कही थी, लेकिन लोग केवल परेशान हुए. -राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस वादा पूरा करती है. किसानों को बोनस का पैसा दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एक खेत में गया और दो घंटे तक धान काटा. लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि उनका कर्ज माफ हुआ तो गाड़ी खरीदी है. कांग्रेस के लोग जो बोलते हैं, उसे करके दिखाते हैं. किसान न्याय योजना के तहत 23 हजार करोड़ रुपए 26 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. हम जो पैसा देते हैं उससे गरीबों को फायदा होता है. आत्मानंद स्कूल से बेहतर शिक्षा दी जा रही है.