दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा, अदालत पहुंची भाजपा - कोलकाता नगर निगम

पश्चिम बंगाल के सभी स्थानीय निकायों का चुनाव एक ही दिन कराने के अनुरोध संबंधी भाजपा की याचिका पर अदालत में सुनवाई चल रही है, बावजूद इसके राज्य निर्वाचन आयोग ने कोलकाता नगर निगम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसको लेकर भाजपा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

kolkata hc
kolkata hc

By

Published : Nov 25, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 5:19 PM IST

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने कोलकाता नगर निगम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जबकि पश्चिम बंगाल के सभी स्थानीय निकायों का चुनाव एक ही दिन कराने के अनुरोध संबंधी उसकी याचिका पर अदालत में सुनवाई चल रही है.

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति आर. भारद्वाज की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता व पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी के वकील को निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायतें हलफनामे के रूप में दायर करें.

पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई सोमवार को ही होगी, जैसा पहले से तय है.

भाजपा के वकील ने कहा कि उच्च न्यायालय में उसकी याचिका लंबित होने के बावजूद कोलकाता नगर निगम के लिए 19 दिसंबर को चुनाव की घोषणा की गयी.

पढ़ें :-कोलकाता नगर निगम के लिए BJP की चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी होंगे प्रताप बनर्जी

राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार की अधिसूचना के आधार पर चुनावी कार्यक्रम तय करके कोलकाता नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित की है.

भाजपा का दावा है कि यह अदालत में लंबित मामले को नजरअंदाज करने जैसा है. इस संबंध में मामले की पहली सुनवाई 16 नवंबर को हुई है.

खंडपीठ ने बुधवार को कहा था कि वह भाजपा की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 25, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details