दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Foundation Day: जेपी नड्डा ने 13 विदेशी राजदूतों के साथ किया संवाद - भाजपा को जानिए कार्यक्रम

भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 देशों के राजदूतों की मेजबानी की. भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में जेपी नड्डा ने 'भाजपा को जानिए' कार्यक्रम के तहत विदेशी राजनयिकों को पार्टी के इतिहास और विचारधारा से अवगत कराया. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी की रिपोर्ट..

BJP Foundation Day
भाजपा स्थापना दिवस

By

Published : Apr 7, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:01 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को 'भाजपा को जानिए' अभियान के पहले चरण के तहत यूरोपियन यूनियन सहित 13 देशों के राजनयिकों के साथ संवाद किया और उन्हें देश की सत्तारूढ़ पार्टी के इतिहास के साथ-साथ उसके संगठन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में किया गया. इसमें फ्रांस, यूरोपीय संघ, हंगरी, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, रोमानिया और बांग्लादेश सहित 13 देशों के राजनयिकों ने हिस्सा लिया.

संवाद के बाद, मीडिया से बात करते हुए भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ (Pham Sanh Chau) ने कहा कि ब्रीफिंग बेहतरीन थी. हमने सिस्टम के बारे में बहुत कुछ सीखा. वहीं, सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए, भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला ताने (Daniela Tane) ने कहा, 'आज का कार्यक्रम अपनी तरह का पहला आयोजन है तथा भविष्य में और भी कई आयोजन किए जाएंगे. बैठक उत्कृष्ट थी.'

जेपी नड्डा ने 13 विदेशी राजदूतों के साथ किया संवाद

'भाजपा को जानिए' कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया को भाजपा की विचारधारा, उसके सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत लगभग आठ वर्षों से देश में हुए विकास के कामकाज के बारे में जानकारी देना है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम सभी राजनयिकों को भाजपा के इतिहास की जानकारी दी गई. इसके बाद नड्डा ने भाजपा के संगठन, पार्टी की विचारधारा, पार्टी के सिद्धांतों, पार्टी के चुनावी इतिहास और पार्टी के विजन के बारे में राजनयिकों से विस्तार से चर्चा की.

'भाजपा को जानिए' कार्यक्रम

राजनयिकों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'शून्य से शिखर की भाजपा की यात्रा कई पड़ावों से होकर गुजरी है. आज भाजपा की स्थापना के 42 वर्ष पूरे हो रहे हैं लेकिन भाजपा की यह विकास यात्रा 1951 से ही भारतीय जन संघ के रूप में शुरू हो गई थी.' उन्होंने कहा कि तब से भाजपा ने कभी अपने सिद्धांत और विचारधारा से समझौता नहीं किया. उन्होंने कहा, 'हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद और अंत्योदय के आधार पर एक नए भारतवर्ष का निर्माण करने को प्रतिबद्ध हैं. हमारे अब तक के सभी कार्यक्रम, आंदोलन, हमारी सरकार की नीतियां और योजनायें इसी दिशा में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रहे हैं.'

बयान के मुताबिक नड्डा ने राजनयिकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए. भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कार्यक्रम में विदेशी राजनयिकों का स्वागत किया. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने स्वागत भाषण देते हुए पार्टी की विचारधारा और पार्टी के विस्तार के बारे में चर्चा की. इसके बाद 1951 से लेकर अब तक की भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई.

यह भी पढ़ें- BJP-SAD Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की अटकलें, क्या बढ़ेगा NDA का कुनबा?

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चौथाईवाला ने कहा, 'भाजपा के स्थापना दिवस पर, 'भाजपा को जानिए' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, ताकि विदेशों में लोग भाजपा के इतिहास और विचारधारा के बारे में जान सकें. इसकी शुरुआत यूरोपीय और एशियाई प्रतिनिधिमंडलों के साथ हुई. उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे, जिसे उच्चायुक्तों और राजदूतों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.

Last Updated : Apr 7, 2022, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details