नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आज केंद्रीय मंत्रियों की ओर से देशभर के सभी राज्यों की राजधानियों में एक-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सभी प्रदेशों की राजधानियों में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
बीजेपी सूत्रों से जानकारी मिली है कि सभी केंद्रीय मंत्री नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर एक प्रस्तुति देंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री राज्यों में अनौपचारिक रूप से पत्रकार वार्ता करेंगे. सूत्रों ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ प्रेस को संबोधित करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले केंद्रीय नेता
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुंबई में, बेंगलुरु में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, अहमदाबाद में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, लखनऊ में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भोपाल में मत्स्य मंत्री भूपेंद्र यादव, गुवाहाटी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, हैदराबाद में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पटना में गजेंद्र सिंह, चेन्नई में जितेंद्र सिंह, कोलकाता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, जयपुर में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और रोहतक में स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- |