दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch: दोबारा मिमिक्री कर टीएमसी सांसद बोले, 'स्कूली बच्चे की तरह शिकायत कर रहे उप राष्ट्रपति', भाजपा बोली - दीदी ने दी शह - TMC MP Kalyan Banerjee Does Mimicry

TMC MP Kalyan Banerjee Does Mimicry on Vice President : तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर से मिमिक्री कर उप-राष्ट्रपति को 'निशाने' पर लिया. बनर्जी ने कहा कि उप-राष्ट्रपति तो ऐसे बोल रहे हैं, जैसे कोई स्कूली बच्चा बार-बार शिकायत करता हो. भाजपा ने कहा कि खुद ममता बनर्जी कल्याण बनर्जी का साथ दे रहीं हैं, इसलिए वे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं.

vice president, kalyan banerjee
उप राष्ट्रपति, कल्याण बनर्जी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 3:21 PM IST

देखिए वीडियो

नई दिल्ली : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की है. इस बार उन्होंने प.बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा किया. कल्याण बनर्जी ने कहा कि उप राष्ट्रपति तो स्कूल के बच्चे की तरह रोते हुए शिकायत करने लगे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्यंग्य करना उनका अधिकार है.

भाजपा ने इस घटना की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अनकल्चर्ड हैं, तो उसे जेल नहीं भेजा जाता है, हां, जनता जरूर सबक सिखाएगी कि किस तरह से वे एक किसान समुदाय से आने वाले व्यक्ति का मजाक उड़ा रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने भी कहा कि पूरी घटना के पीछे खुद ममता बनर्जी हैं और इंडिया गठबंधन के सहयोगी हैं. पार्टी ने कहा कि खुद राहुल गांधी ऐसे सांसदों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति की मिमिक्री संसद परिसर में की थी. उस समय विपक्ष के सांसद संसद की सीढ़ी पर अपने निलंबन का विरोध कर रहे थे. कल्याण बनर्जी ने तब उप राष्ट्रपति की नकल उतार कर तीखी टिप्पणी की थी. इस घटना का कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने वीडियो बनाया.

भाजपा ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के रवैए पर सवाल उठाए थे. पार्टी ने कहा था कि संवैधानिक पदों पर बैठे गए व्यक्ति, खासकर - राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति - का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. हालांकि, टीएमसी ने इसका बचाव किया. टीएमसी ने कहा कि मिमिक्री करना एक कला है और इसके जरिए सांसद ने अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का प्रयोग किया है.

विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी कहा कि हम सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं, और मिमिक्री तो एक माध्यम भर है.

ये भी पढ़ें : टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

Last Updated : Dec 25, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details