नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद बढ़ सकता है. गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि भाजपा हर चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांगती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर जगह दिख जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं ?' अब भाजपा ने इसी बयान पर पलटवार किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे पुरानी पार्टी के खिलाफ वोट कर 'गुजरात के बेटे' के अपमान का बदला लेने की अपील की. राज्य में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की तुलना रावण से कर दी थी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री को रावण कहना घोर अपमान है. इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने उनका अपमान किया है. सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष थीं, तब उन्होंने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहकर संबोधित किया था. आखिर प्रधानमंत्री को अपमानित करके इन लोगों को क्या मिलता है ? कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा था कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री को 'कॉकरोच', 'यमराज', 'बंदर' जैसे उपनाम दिए.
उन्होंने कहा, 'देश को बांटने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग' प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. मैं गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने और उसे सबक सिखाने की अपील करता हूं.'