नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कहने पर भाजपा ने तीखा प्रहार किया है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल को माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह ओशभनीय है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर राहुल ने माफी नहीं मांगी, तो वह इसे पूरे देश में मुद्दा बनाएंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जालौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, जिस समय राहुल गांधी भाषण दे रहे थे, उसी समय भीड़ में से किसी ने पनौती-पनौती चिल्लाया, उसके बाद राहुल गांधी थोड़ी देर रुके, और उसके बाद कहा- अच्छा खासा हमारे लड़के मैच खेल रहे थे, और उसके बाद ये 'पनौती' बनकर पहुंचे और वे मैच हार गए. राहुल ने कहा, 'वह क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ...मैच हरवा दें, पनौती, पीएम मतलब पनौती मोदी.'
दरअसल, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा था. मैच देखने के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे थे. इसके बाद किसी ने सोशल मीडिया पर पनौती शब्द को ट्रेंड करा दिया. भारत के मैच हारने पर पनौती शब्द और भी अधिक ट्रेंड करने लगा. इसको लेकर ही राहुल गांधी ने निशाना साधा है. हालांकि, पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम भी पहुंचे थे, और वहां पर खिलाड़ियों को ढाढस बंधाया था.