दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : भाजपा ने अंधेरी पूर्व विस सीट पर उपचुनाव के लिए मुरजी पटेल को प्रत्याशी बनाया - ऋतुजा लटके

महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट विधासभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुरजी पटेल (Murji Patel) को उम्मीदवार बनाया है. वहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) नामांकन पत्र दाखिल करेंगी

Bharatiya Janata Party
भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Oct 14, 2022, 1:32 PM IST

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट (Andheri East) पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुरजी पटेल (Murji Patel) को प्रत्याशी बनाया है. वह भाजपा और शिवसेना के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े के संयुक्त प्रत्याशी हैं.

पटेल ने नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. उन्होंने यहां कहा, 'मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी कहती है वह करता हूं.' उनके साथ भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे.

केसरकर ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली 'बालासाहेबंची शिवसेना' (Balasahebanchi Shiv Sena) विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करेगी. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट से ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनके पति तथा निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें -पार्टी कार्यकर्ता बागियों को सबक सिखाएंगे : उद्धव ठाकरे

ये भी पढ़ें-EC से मंजूरी : शिंदे गुट को मिला दो तलवारें एक ढाल चुनाव चिह्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details