दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 512 जिलों में बीजेपी बनाएगी पार्टी ऑफिस : जे पी नड्डा - 512 जिलों में बीजेपी का ऑफिस

भाजपा न सिर्फ चुनावों की तैयारी कर रही है बल्कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए देश के कोने-कोने में पार्टी का दफ्तर भी बना रही है. पार्टी ने 512 जिलों में ऑफिस खोलने की तैयारी की है.

512 district offices across the country
512 district offices across the country

By

Published : Apr 14, 2022, 11:00 PM IST

हरियाणा . भाजपा ने देश के 512 जिलों में पार्टी ऑफिस खोलने का फैसला किया है. गरुग्राम में नए पार्टी ऑफिस का उद्घाटन करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक देश के 215 जिलों में भाजपा के कार्यालय बनाए जा चुके हैं. 163 जिलों में पार्टी ऑफिस बनाने का काम चल रहा है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पार्टी ऑफिस ' गुरुकमल' का उद्धाटन किया. इस मौके पर उन्होंने देश के 512 जिलों में पार्टी ऑफिस खोलने की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. जे पी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय बनाकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है. उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया गया है. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हर अंतिम व्यक्ति की चिंता करना सरकार का काम है. उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई के पैसा देगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे.

पढ़ें : गुजरात कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं: हार्दिक पटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details