दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने किया गोरखाओं से धोखा, उत्तर बंगाल में तृणमूल ही जीतेगी : बिमल गुरुंग

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. गुरुंग ने कहा, भाजपा ने गोरखाओं के साथ धोखा किया है.

बिमल गुरुंग
बिमल गुरुंग

By

Published : Dec 6, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 11:00 PM IST

सिलीगुड़ी : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने सिलीगुड़ी में लगभग 30,000 कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की. साढ़े तीन साल बाद जिले में लौटे गुरुंग ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया.

भाजपा पर जमकर हमला बोला

उन्होंने बैठक को नेपाली में संबोधित किया. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा ने गोरखाओं के साथ धोखा किया है. अगले चुनावों में न केवल दार्जिलिंग जिले में, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में मोर्चा हर सीट जीतेगा. हमें उम्मीद है कि हमारी मांग जल्द ही पूरी होगी.'

पढ़ें- बंगाल की धरती पर शाह की मौजूदगी, बिमल गुरुंग ने भाजपा छोड़ टीएमसी को दिया समर्थन

भाजपा पर निशाना, ममता की तारीफ
बैठक के बाद गुरुंग ने पत्रकारों के कहा कि 'साढ़े तीन साल बाद भी लोग मुझे याद करते हैं. उन्हें मुझपर भरोसा है. इसके लिए शुक्रिया. भाजपा ने पहाड़ के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. इसीलिए मैंने तृलमूल पार्टी को चुना.'

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को पहाड़ों पर एक भी वोट नहीं मिलेगा. हम अगले हफ्ते डूआर्स में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. उसके बाद दार्जिलिंग में.

गुरुंग ने कहा कि 'भाजपा ने पहाड़ियों के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन दीदी ने जैसा कहा था वैसा किया इसलिए मैं दीदी के साथ हूं.' इस तथ्य के बारे में कि बिनॉय तमांग और अनित थापा टीएमटी में हैं, उन्होंने कहा,'तृणमूल भ्रष्टाचार से लड़ने का काम कर रही है, वे लोकसभा चुनाव में दीदी को कुछ नहीं दे सकते थे'

Last Updated : Dec 6, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details