कोलकाता :भाजपा ने फिर से उम्मीदवारों की सूची में फेरबदल किया है. इस बार गलसी विधानसभा के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. इस बीच पहले से घोषित उम्मीदवार तपन बागड़ी एक नाटकीय तरीके से गलसी केंद्र में नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे.
उन्होंने नामांकन पत्र जमा करने से पहले मीडिया को बताया कि वह कमल के प्रतीक के लिए नामांकन जमा करने जा रहे हैं, लेकिन अचानक वह नामांकन जमा किए बिना बाहर आ गए.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की गलसी (एससी) सीट से पार्टी ने बिकास बिश्बास को टिकट दिया गया है.
भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में तपन बागड़ी के नाम शामिल होने के खिलाफ गलसी के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ पोस्टर पाए गए.