पणजी : गोवा सरकार में मंत्री माइकल लोबो (MLA Michael Lobo) फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) से नाराज हैं और जल्द ही दूसरी पार्टी का रूख करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक समारोह में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए (Targeting the BJP) कहा कि यह पार्टी अब कॉमर्शियल पार्टी बनकर रह गई है. इंसान को वहां राजनीति नहीं करनी चाहिए, जहां मन इजाजत न दे. हर व्यक्ति से आदर्श लेनी चाहिए.
लोबो ने गोवा के अरपोरा में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक प्रतिमा (footballer Cristiano Ronaldo statue) के अनावरण समारोह में यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी मोदी के समान मेरे आदर्श हैं, मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है. इसे लेकर अब तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं.