दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा चुनाव : BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं

भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. 10 जून को चुनाव होना है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लिस्ट में नहीं है, जबिक अगले महीने के पहले हफ्ते में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.

भाजपा
भाजपा

By

Published : May 29, 2022, 7:37 PM IST

Updated : May 29, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिनमें केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण को क्रमश: महाराष्ट्र और कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है. इन 16 उम्मीदवारों में से छह उत्तर प्रदेश से हैं. पार्टी ने राज्य से दो महिलाओं दर्शना सिंह और संगीता यादव को मैदान में उतारा है.

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

पार्टी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार से दो-दो और मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा से एक-एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. हरियाणा से राज्यसभा सदस्य रहे भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम का नाम उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, राजस्थान से घनश्याम तिवारी और उत्तराखंड से कल्पना सैनी के नामों की घोषणा की गई है.

भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

बिहार से पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार अनिल सुखदेवराव बोंडे को महाराष्ट्र से जबकि जग्गेश को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्रीमुख्तार अब्बास नकवी का नाम लिस्ट में नहीं है, जबिक अगले महीने के पहले हफ्ते में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha elections: विवेक तन्खा कल भरेंगे राज्यसभा का नामांकन पत्र, बीजेपी ने साधा निशाना

Last Updated : May 29, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details