नई दिल्ली : भाजपा ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने का फैसला करने के लिये शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. पार्टी ने कहा कि यह उन लोगों को ‘सही श्रद्धांजलि है’’, जिन्हें ‘कांग्रेस की महत्वाकांक्षा और संकुचित दृष्टिकोण' का शिकार होना पड़ा.
आजादी की 75वीं सालगिरह से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और कुर्बानी को याद करने के लिए 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की. मोदी ने कहा कि यह देश को सामाजिक विभाजन और कटुता के विष को हटाने की याद दिलाता रहेगा और साथ ही एकजुट होने की भावना को मजबूत करेगा.
इस फैसले की प्रशंसा करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत की आत्मा पर विभाजन 'नासूर' बना हुआ है उन्होंने कहा, '14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाना उन लोगों के लिए सही श्रद्धांजलि है, जिन्हें कांग्रेस की महत्वकांक्षा और संकुचित दृष्टिकोण का शिकार होना पड़ा.'
प्रधानमंत्री को इस घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया '1947 में हुए देश के विभाजन के बाद जो भाई-बंधु हिंसा, उत्पीड़न और विस्थापन के शिकार हुए उनकी स्मृति में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय, उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके लिए प्रधानमंत्री को बहुत धन्यवाद.'