आजमगढ़ :आजमगढ़ के गोसाई की बाजार में लालगंज व दीदारगंज विधानसभा (Up Assembly Elections 2022) के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि यूपी में 10 मार्च को बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इसके लिए लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो होली दीपावली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर (Free LPG Cylinder On Holi And Diwali ) दिया जाएगा. वहीं, यह भी कहा कि 14 दिन के अंदर गन्ना का भुगतान किया गया जाएगा. इसके अलावा किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली और दो करोड़ युवाओं को लैपटाॅप देने का भी राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया.
पढ़ें: UP Assembly Election: पोलिंग बूथ से 10 मीटर दूरी पर विस्फोट, 1 की मौत, 1 घायल
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया. कहा कि इसका लाभ सभी वर्गों को खासकर गरीबों को मिला है. उन्होंने कहा कि पहले एक रुपया देश की राजधानी से चलता था तो गरीब तक 15 पैसा पहुंचा था. अब ₹1 रुपया केंद्र से चलता है तो एक रुपया ही मिलता है.
उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि जल्द ही परिवहन बसों में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. सरकार अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी जहां सस्ते दर में लोगों को भोजन प्राप्त होगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपकी पत्नी से किसी बात की नाराजगी हो जाए तो आपको अन्नपूर्णा कैंटीन भोजन कराएगी.
यूपी में बन रही ट्रिपल इंजन की सरकार : राजनाथ सिंह
बलिया.बैरिया विधानसभा के चुनावी जनसभा में संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. पहला मोदी विजन दूसरा योगी मिशन तीसरा जनता पार्टिसिपेशन. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में जनता एक नया इतिहास लिखने जा रही है. राजनीतिक विश्लेषक भी इस नतीजे पर पहुंच गए हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
उत्तर प्रदेश में अब मोदी के विजन, योगी का मिशन व जनता का सहयोग के जरिये ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी. सपा पर तीखे हमले करते हुए कहा कि सपा का समाजवाद से कोई सरोकार नही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चे समाजवादी हैं. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की धनराशि बढ़ाये जाने के उन्होंने संकेत दिए. इस दौरान खनन समेत तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधा.