नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (BJP National General Secretary Arun Singh) अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान देश में चल रहे हिजाब मामले पर प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की ओर से की जा रही राजनीति है. वही यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करेगी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव की वोटिंग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. शहरी क्षेत्र में भले ही कुछ कम मतदान हुआ लेकिन भाजपा को अच्छे वोट पड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि अगला चरण जो 14 फरवरी को है, उसमें भी भारतीय जनता पार्टी मजबूत स्थिति में रहेगी. साथ ही सभी चरणों में बीजेपी को बढ़त मिलेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से पहले भी वह पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गए थे. वहां भारतीय जनता पार्टी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां यह भ्रम फैला रही हैं कि किसान नाराज हैं या जाट नाराज हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद डेढ़ सौ करोड़ के कर्ज माफ किए गए हैं. 8600000 किसानों को फायदा पहुंचा है. गन्ना के किसानों को उनके फसल की कीमत मिली है.
यूपी में फिर भाजपा की सरकार, हिजाब पर विपक्ष कर रहा राजनीति : अरुण सिंह इस सवाल पर कि कुछ किसान यूनियन खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं, क्या वह वोटरों को प्रभावित कर पाएंगे? इस पर उन्होंने कहा कि किसान यूनियन की कोई नहीं सुन रहा है. वह किसानों के हित में नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमका रहे हैं. किसानों को अपनी फसल की अच्छी कीमत मिल रही है. उनके कर्ज माफ किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी में उन्हें आर्थिक सहायता दी गई. ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए चल रही योजनाएं लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं. उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना सहित स्वास्थ्य लाभ की जो भी योजनाएं हैं, उससे गरीब व किसान सभी खुश हैं. सभी डबल इंजन की सरकार चाहते हैं.
हिजाब के मुद्दे पर अलग-अलग राज्यों में हो रहे प्रदर्शन के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर रही है और शिक्षण संस्थान को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मामला कर्नाटक का था लेकिन अलीगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में भी छात्रों को उकसाया जा रहा है. बहन- बेटियों से प्रदर्शन कराए जा रहे हैं. आखिर कौन है इसके पीछे? इसका पता लगाया जाना चाहिए. उन्होंने प्रियंका गांधी के बिकनी बयान शर्मनाक बताया.
यह भी पढ़ें- फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, यूपी में होगी बीजेपी की वापसी, पंजाब में 'आप' आगे
अरुण सिंह ने कहा कि मतदाता देख रहे हैं कि कौन इन मुद्दों को तूल दे रहा है. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पूछे गए सवाल राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने इसे लागू करने का बयान दिया है तो कुछ सोच समझ कर ही दिया होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात है, तो पार्टी की प्रतिबद्धता यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के लिए पहले से ही रही है.