दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सरकार ने अपने वादे निभाने में नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी : कांग्रेस - लोक कल्याण संकल्पपत्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान जनता से किये वादे पूरे नहीं करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है. उस वक्त चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं करने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ऐसा कर योगी सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है.

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

By

Published : Jul 12, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Former Rajya Sabha MP Pramod Tiwari) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2017) के लिए जारी भाजपा (Bharatiya Janata Party-BJP) के घोषणापत्र में किया गया एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि सरकार ने अपने वादे निभाने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्पपत्र (Public Welfare Resolution Letter) में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. ऐसा करके उसने जनता के साथ विश्वासघात किया है. भाजपा सरकार (BJP Government) और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) लगातार अपनी जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें :महा विकास आघाड़ी में दरार ? नाना पटोले ने कहा- कांग्रेस की मजबूती से बढ़ी बेचैनी

तिवारी ने जनता की तरफ से योगी सरकार से सवाल किया कि भाजपा ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी क्यों की? उन्होंने यह भी पूछा कि किसानों के साथ किए गए वादे क्यों नहीं पूरे हुए और उन्हें गरीबी से निकालने के लिए एक भी कदम क्यों नहीं उठाया गया?

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. साथ ही मूलभूत विकास तथा पंचायतों की उन्नति का वादा भी भुला दिया गया.

पूर्व राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार लोकतंत्र का मजाक बना रही है. वह तानाशाही और निर्दयता पूर्ण तरीके से सरकार चला रही है, जो न तो लोकतांत्रिक है और ना ही संवैधानिक. भाजपा ने जिस तरह से नफरत की आड़ में मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया है वह माफी के भी लायक नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details