दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ADR report On Donations : भाजपा को चंदे में मिले ₹614 करोड़, जानें कांग्रेस को कितना मिला - एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा

एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान सबसे ज्यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी को मिला. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही. कांग्रेस का दान वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ₹74.524 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान ₹95.459 करोड़ हो गया. पढ़ें पूरी खबर (ADR report).

ADR report
एडीआर रिपोर्ट

By

Published : Feb 14, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा दान मिला. उसे दान के जरिए 614.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. उसके बाद कांग्रेस पार्टी आती है जिसे 95.4 करोड़ रुपये दान में मिले. ये खुलासा पोल वॉचडॉग एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट ने मंगलवार को किया गया है.

पिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित ₹20,000 से ऊपर का कुल दान ₹780.77 करोड़ था, जिसे 7,141 करोड़ दानदाताओं ने दिया था. भाजपा की ओर से घोषित दान की बात की जाए तो उसे 4,957 दान में कुल ₹614.626 करोड़ रुपये मिले. कांग्रेस को 1,255 दान दाताओं से ₹95.45 करोड़ मिले.

आंकड़ों पर नजर (सोर्स-एडीआर)

भाजपा द्वारा घोषित दान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई-एम), पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) से तीन गुना से अधिक है.

लगातार 16वें साल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घोषणा की कि उसे 20,000 रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय दलों के कुल दान में 187.026 करोड़ की वृद्धि हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 से 31.50% अधिक है.'

इन राज्यों ने पार्टियों को दिया सबसे ज्यादा चंदा (सोर्स एडीआर)

बीजेपी को 2020-21 के दौरान ₹477.545 करोड़ रुपये दान मिला था, जो 2021-22 के दौरान बढ़कर ₹614.626 करोड़ हो गया है. यानी 28.71% की वृद्धि हुई है. कांग्रेस का दान वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान ₹74.524 करोड़ था, जो वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान ₹95.459 करोड़ हो गया, यानी 28.09% की वृद्धि हुई है.

कार्पोरेट सेक्टर से सबसे ज्यादा दान (सोर्स एडीआर)

कार्पोरेट सेक्टर से सबसे ज्यादा दान :रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पार्टियों को सबसे ज्यादा चंदा कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से मिला. बिजनेस सेक्टर से 2,551 दानदाताओं ने ₹625.883 करोड़ रुपये दान किए. ये रकम कुल दान का 80.16% है. जबकि 4,506 व्यक्तिगत दानदाताओं ने पार्टियों को ₹153.328 करोड़ रुपये दान किए. यानी कुल दान का 19.63 प्रतिशत.

पढ़ें- एडीआर की रिपोर्ट, राष्ट्रीय दलों ने 2004-05 से 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15,077 करोड़ रुपये जुटाए

Last Updated : Feb 14, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details