दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की मां की मृत्यु पर आईपी सिंह के ट्वीट पर भाजपा भड़की, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी घेरा - Akhilesh Yadav

मां हीराबेन की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर दिया. इस ट्विट को आपत्तिजनक बताते हुए पूरी भाजपा भड़क गई है. इसके अलावा आईपी सिंह के ट्विट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर आलोचना की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 31, 2022, 1:59 PM IST

आईपी सिंह के ट्वीट से बीजेपी नाराज

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन की मृत्यु (Death of Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben) पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी सौम्यता के साथ शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके इतर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह (SP spokesperson IP Singh) ने एक ट्वीट करके भाजपाइयों का पारा हाई कर दिया है. आईपी सिंह के ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता (Samajwadi Party spokesperson) ने अपनी और पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचय दिया है.

बता दें, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह (Samajwadi Party National Spokesperson IP Singh) ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अलावा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की वह तस्वीर इस्तेमाल की, जिसमें वह मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद बैठे हुए हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करने के साथ आईपी सिंह ने लिखा है कि जहां एक ओर अखिलेश यादव ने अपने पिता की मृत्यु के बाद एक पुत्र की भांति हिंदू परंपराओं का पालन किया. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने सूतक काल में 24 घंटे भी न बीतने के बावजूद सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया. आईपी सिंह के इस ट्वीट के बाद वे जमकर ट्रोल हुए. आम सोशल मीडिया यूजर के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने उनकी जमकर आलोचना की है.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Bharatiya Janata Party state spokesperson Rakesh Tripathi) ने कहा है कि आईपी सिंह का यह ट्वीट उनकी ऊंची और घटिया मानसिकता का परिचय देता है. जिसमें वह देश के प्रधानमंत्री की माता की मृत्यु पर भी शोक संवेदना व्यक्त करने की जगह ओछा ट्विट कर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपी सिंह ( IP Singh) कभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी रहे हैं. अब वे नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए हैं. जबसे वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं लगातार सोशल मीडिया पर गाहे-बगाहे आपत्तिजनक ट्वीट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं और कार्यालय की हो रही रेकी, गृह विभाग से की गई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details