लखनऊः लोकसभा उपचुनाव में इस बार चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे. आजम खान के गढ़ रामपुर की सीट आखिर भाजपा ने छीन ली. यहां से भाजपा के घनश्याम लोधी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्होंने यह जीत 42 हजार वोटों के अंतर से दर्ज की है. वहीं, आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ ने सपा प्रत्याशी को प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों से हराया. दिनेश लाल यादव को 312768, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 304089 और बसपा प्रत्याशी को 266210 वोट मिले हैं.
रामपुर और आजमगढ़ में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही भाजपा और सपा में कांटे की लड़ाई शुरू हो गई थी. आजमगढ़ में मतगणना की शुरआत में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बढ़त बनाई. वहीं, रामपुर से सपा के प्रत्याशी आसिम रजा ने भी शुरुआत में बढ़त बनाई. इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी बढ़त का अंतर घटता गया और दोनों ही सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे हो गए. दोपहर दो बजे तक रामपुर में भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम लोधी की बढ़त 34,232 वोटों की हो गई. उस वक्त घनश्याम लोधी को 3,52,674 वोट मिले थे, और सपा के आसिम रजा - 3,18,442 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रहे थे. अंतिम राउंड में घनश्याम लोधी ने 42 हजार वोटों से जीत दर्ज कर दी.