नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार पर हुई कार्रवाई (Telangana BJP chief Bandi Sanjay Kumar Detained) के बाद से तेलंगाना सरकार आलोचकों के निशाने पर है. तेलंगाना की करीमनगर सीट से सांसद संजय कुमार (Karimnagar MP B Sanjay Kumar) की हिरासत के बाद से भाजपा आक्रामक है. भाजपा के पलटवार की कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली है. नड्डा तेलंगाना सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च में हैदराबाद पहुंचे, लेकिन राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से वे मार्च नहीं निकाल सके.
ऐसे में जबकि तेलंगाना की सरकार और भाजपा आमने-सामने है, ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि से बातचीत की. भाजपा इतनी आक्रमक क्यों है ?और संजय कुमार पर कार्रवाई को भाजपा राष्ट्रीय मुद्दा क्यों बना रही है ? ऐसे तमाम मुद्दों पर संजय कुमार ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और किसी भी चुनी हुई सरकार के द्वारा यदि कोई अलोकतांत्रिक कार्रवाई की जाती है तो उसके खिलाफ पार्टी आवाज उठाती है, यही तेलंगाना में हो रहा है.
बता दें कि कि तेलंगाना सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हैदराबाद पहुंचने के बाद उनकी रैली स्थगित कर दी. कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कैंडल मार्च करने से भी रोक दिया. रोके जाने के बावजूद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ गंतव्य स्थान तक पहुंचे.
तेलंगाना सरकार की कार्रवाई पर भाजपा महासचिव सीटी रवि ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने बी संजय कुमार को अलोकतांत्रिक तरीके से हिरासत में लिया है. संजय को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है. रवि ने कहा कि टीआरएस सरकार की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा लगातार प्रदर्शन जारी रखेगी.
क्या भाजपा तेलंगाना में हुए उपचुनाव में अच्छे परिणाम से उत्साहित है और पॉजिटिव एलेक्शन रिजल्ट के बाद खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना सरकार के खिलाफ विरोध की कमान संभाल रहे हैं ? इस सवाल पर सीटी रवि का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है. कोई भी चुनी हुई सरकार यदि अलोकतांत्रिक कार्रवाई करती है तो हम उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं. यही तेलंगाना में भी हो रहा है.