दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले भाजपा महासचिव, 'तेलंगाना BJP अध्यक्ष बी. संजय कुमार पर कार्रवाई अलोकतांत्रिक' - B Sanjay Kumar Detained

भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार को हिरासत (B Sanjay Kumar Detained) में लिए जाने के बाद से भाजपा आक्रामक दिख रही है. कर्नाटक के भाजपा विधायक सीटी रवि ने कहा है कि तेलंगाना सरकार ने संजय को हिरासत में लेने की कार्रवाई अलोकतांत्रिक तरीके से की और उन्हें 14 दिन की हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा टीआरएस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेगी.

c-t-ravi
भाजपा महासचिव सीटी रवि

By

Published : Jan 4, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार पर हुई कार्रवाई (Telangana BJP chief Bandi Sanjay Kumar Detained) के बाद से तेलंगाना सरकार आलोचकों के निशाने पर है. तेलंगाना की करीमनगर सीट से सांसद संजय कुमार (Karimnagar MP B Sanjay Kumar) की हिरासत के बाद से भाजपा आक्रामक है. भाजपा के पलटवार की कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली है. नड्डा तेलंगाना सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च में हैदराबाद पहुंचे, लेकिन राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने की वजह से वे मार्च नहीं निकाल सके.

ऐसे में जबकि तेलंगाना की सरकार और भाजपा आमने-सामने है, ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि से बातचीत की. भाजपा इतनी आक्रमक क्यों है ?और संजय कुमार पर कार्रवाई को भाजपा राष्ट्रीय मुद्दा क्यों बना रही है ? ऐसे तमाम मुद्दों पर संजय कुमार ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और किसी भी चुनी हुई सरकार के द्वारा यदि कोई अलोकतांत्रिक कार्रवाई की जाती है तो उसके खिलाफ पार्टी आवाज उठाती है, यही तेलंगाना में हो रहा है.

बता दें कि कि तेलंगाना सरकार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हैदराबाद पहुंचने के बाद उनकी रैली स्थगित कर दी. कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कैंडल मार्च करने से भी रोक दिया. रोके जाने के बावजूद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ गंतव्य स्थान तक पहुंचे.

तेलंगाना सरकार की कार्रवाई पर भाजपा महासचिव सीटी रवि ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने बी संजय कुमार को अलोकतांत्रिक तरीके से हिरासत में लिया है. संजय को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है. रवि ने कहा कि टीआरएस सरकार की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा लगातार प्रदर्शन जारी रखेगी.

क्या भाजपा तेलंगाना में हुए उपचुनाव में अच्छे परिणाम से उत्साहित है और पॉजिटिव एलेक्शन रिजल्ट के बाद खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना सरकार के खिलाफ विरोध की कमान संभाल रहे हैं ? इस सवाल पर सीटी रवि का कहना है कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है. कोई भी चुनी हुई सरकार यदि अलोकतांत्रिक कार्रवाई करती है तो हम उसके खिलाफ आवाज उठाते हैं. यही तेलंगाना में भी हो रहा है.

भाजपा महासचिव सीटी रवि से विशेष बातचीत

उन्होंने कहा कि टीआरएस की सरकार भाजपा के जनाधार से घबरा गई है और घबराकर वह इस तरह के कदम उठा रही है और यही वजह है कि उसने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्रिमिनल से भी ज्यादा बुरा बर्ताव करते हुए हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार को गैस कटर से दरवाजा काटकर, बुरी तरह बर्ताव करते हुए पकड़ा गया. किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसी कार्रवाई सही नहीं है.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी प्रजातंत्र की हत्या, हम धर्म की लड़ाई लड़ेंगे : नड्डा

बकौल सीटी रवि, तेलंगाना पुलिस की अलोकतांत्रिक कार्रवाई और टीआरएस सरकार के बुरे बर्ताव के खिलाफ खुद कमान पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संभाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि हाल में हुए उपचुनाव में जिस तरह से जीत मिली है, उससे केसी राव सरकार हताश हो चुकी है. इसलिए तेलंगाना सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. पुलिस भाजपा से जुड़े लोगों के साथ मार-पीट कर रही है, लेकिन तेलंगाना की जनता सब कुछ देख रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.

क्या दक्षिण भारत के राज्यों में अपनी पैठ जमाने और बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए भाजपा तेलंगाना में उग्र प्रदर्शन कर रही है ? इस सवाल पर सीटी रवि ने कहा कि बी संजय को 14 दिन की गैर कानूनी हिरासत में लिया गया है. भाजपा 14 दिन तक इसके खिलाफ ना सिर्फ तेलंगाना में बल्कि दूसरे राज्यों में भी आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि अमानवीय और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के बारे में भाजपा जनता को बताएगी और इस पर तेलंगाना सरकार से जवाब मांगेगी.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना भाजपा प्रमुख संजय कुमार न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए

गौरतलब है कि तेलंगाना की करीमनगर संसदीय सीट से भाजपा सांसद बी. संजय कुमार (Karimnagar MP B Sanjay Kumar) ने तेलंगाना सरकार के आदेश संख्या-317 के विरुद्ध रविवार को रात नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर में अपने कार्यालय में 'जागरण' करने की योजना बनाई थी. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details