जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा नेताओं के बीच चल रही खींचतान थामने आए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने साफ कर दिया है की संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए बीएल संतोष ने बड़बोले नेताओं को भी नसीहत (BL Santosh advice to party leaders) दी कि वह सुनने की आदत भी डाल लें.
पार्टी मुख्यालय में बैठकों (BL Santosh in Jaipur meeting) का यह दौर देर रात तक चला. बीएल संतोष की पाठशाला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत कुछ संकेत भी दे दिए गए. यह भी साफ कर दिया कि पार्टी में गुटबाजी और खेमेबाजी नहीं चलेगी. संतोष ने कहा 15 महीने में जनाधार कैसे बढ़े इस पर सभी मिलकर फोकस करें. प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को बड़ा समझते हैं. लेकिन संगठन से बड़ा कोई नहीं होता और ना ही कोई व्यक्ति संगठन से बड़ा है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने जातिवादी नेताओं और जातिवाद पर सियासत पर भी सख्ती दिखाई. उन्होंने कहा मैं किसी नेता का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन हमारे यहां भी जातिवादी नेता हैं. जिन्हें आप भी जानते हैं. लेकिन संगठन में सभी जाति बराबर है. इस बात का ध्यान सबको रखना होगा.
बेवजह बोलने वाले नेताओं को दो टूक:बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बेवजह बोलने वाले बड़बोले नेताओं पर भी निशाना साधा. साथ ही कहा कई नेताओं की वजह से संगठन को नुकसान होता है. लेकिन ऐसे नेता सुनना भी सीखें. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीत के बाद कहा है कि जीत संगठन की वजह से होती है. ऐसे में संगठन की मजबूती का ध्यान सबको रखना होगा.